थाना क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली सीमा भारद्वाज (38 वर्षीय) पत्नी स्वर्गीय ललित भारद्वाज की शादी खुर्जा में हुई थी पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी बताया जा रहा है महिला किसी बैंक में नौकरी करती थी और गुरुवार की शाम महिला की अचानक तबीयत खराब हुई और उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर महिला के ससुराली जन आए और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को अपने साथ ले गए लेकिन ससुराली जनों को नहीं पता वह महिला किस बैंक में काम करती थी और किन हालातों में उसकी मौत हुई है। मृतिका महिला ससुराली जनों से छह साल से ही अलग क्वार्सी क्षेत्र में कहीं रह रही थी।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …