कानपुर :-
पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल द्वारा कल दिनांक;- 8 दिसंबर 2020 समय 1:30 बजे कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह ए एच एम डफरिन हॉस्पिटल कानपुर नगर में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें गैर राजनैतिक”ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} को पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल के संपादक ब्रज भूषण यादव ने बतौर “विशिष्ट अतिथि” सादर आमंत्रित किया है।
जिसे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए, अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया है।
पारस प्रेम पत्रिका एवं न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह में डॉक्टरों, मीडिया मीडिया कर्मियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कानपुर नगर की सम्मानीय महापौर के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।