Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / इटावा पुलिस ने बीटीसी/ डीएलएड की परीक्षाओं के साल्वर गिरोह के 05 सदस्यों को अग्रिम परीक्षा पेपर सहित किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस ने बीटीसी/ डीएलएड की परीक्षाओं के साल्वर गिरोह के 05 सदस्यों को अग्रिम परीक्षा पेपर सहित किया गिरफ्तार


इटावा:-

जनपद में दिनांक 11.11.2020 को हुई बीटीसी/ डीएलएड की परीक्षाओं में पेपर साल्वर गिरोह के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये गये अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा परीक्षा पेपरों के साल्वर गिरोह के 05 सदस्यों को बीटीसी/ डीएलएड परीक्षा के अग्रिम पेपर सहित गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 11.11.2020 को थाना कोतवाली के सामने श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बीटीसी/ डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा- 2018 चतुर्थ सेमिस्टर सम्पादित परीक्षा- 2020 आयोजित की जा रही थी परीक्षा शुरू होने से पूर्व विद्यालय के प्रवेश द्वार के बाहर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य डायट एंव टीम व प्राचार्य श्री सनातन धर्म इटंर कॉलेज इटावा द्वारा विद्यालय के बाहर खडे व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी वहीं पर कुछ लोग खडे होकर अपने- अपने मोबाइल देख रहे थे जिनके ऊपर चैकिंग कर रही टीम को संदेह होने पर टीम द्वारा उन व्यक्तियों को पकड कर मोबाइल चैक किये गये तो उनके मोबाइल से दोपहर में होने वाले द्वितीय पाली के अंग्रेजी का सप्तम प्रशन पत्र प्राप्त हुआ । चैकिंग कर रही टीम द्वारा तत्काल उक्त परीक्षा पेपर लीक के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया ।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 02 लोगों को हिरासत में लेकर उनके मोबाइल से प्राप्त पेपर को प्राचार्य डायट के माध्यम से मिलान कराने पर दोनों पेपर समरूप पाये गये । पेपर लीक की प्रमाणिकता होने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पेपर के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें अभियुक्तों द्वारा कि हमारे अन्य दो साथी अंदर परीक्षा में बैठकर पेपर साल्व कर रहे है एवं यह पेपर हमें सचिन कुमार पुत्र फेरू सिंह निवासी नई मंडी यदुवंश नगर द्वारा 2000 रू0 प्रति व्यक्ति हमारे व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया है । अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य तीन व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग परीक्षाओं में साल्वर गैंग के माध्यम से पेपर साल्व कराते है तथा परीक्षार्थियों को पेपर से आधा घंटे पहले आने वाले प्रश्न और उनके उत्तरों को उपलब्ध करा देते है । अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि इस गैंग का मुख्य साल्वर एंव अन्य सदस्य जनपद फिरोजाबाद से है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।

उक्त परीक्षा लीक एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 614/20 धारा 4,10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 व धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. शिवम यादव पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी श्याम नगर भरथना रोड थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा ।
  2. मनीष कुमार पुत्र तेज सिंह नि0 जनकपुर थाना जसवंतनगर इटावा ।
  3. निखिल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र नि0 बहादुरपुरा थाना बसरेहर इटावा ।
  4. प्रशान्त कुमार पुत्र लायक सिंह नि0 शिवपुरीशाला पचावली थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा ।
  5. सचिन कुमार पुत्र फेरू सिंह यादव नि0 नई मंडी यदुवश नगर थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा ।

 

पुलिस टीम-

निरी0 श्री बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, व0उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र, उ0नि0 श्री कपिल कुमार, उ0नि0 श्री चिनंत कौशिक मय टीम ।

सोशल मीडिया सेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

    इटावा

 

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *