इगलास। कस्बा निवासी एक मिठाई बिक्रेता की मौत डेंगू बुखार के चलते उपचार के दौरान अलीगढ़ एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार हाहा कर मचा हुआ है।मूल रुप से कजरौठ निवासी मंगलसैन पुत्र नेकसेराम (50वर्ष) यहां सराय बाजार में मिठाई की दुकान करते थे तथा यहीं सराय बाजार में रह रहे थे। एक सप्ताह पूर्व बुखार आया जांच के दौरान बताया गया कि डेंगू बुखार है। यहीं पर एक प्राइवेट डाक्टर के यहां पर इलाज कराया जा रहा था। दो दिन पूर्व जब ज्यादा गंभीर स्थिति हुई तो डाक्टर के परामर्श पर तुरंत अलीगढ़ में ले जाया गया। एक प्राइवंट नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को दोपहर के समय उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में हाहाकार मच गया है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …