न दिनों कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य पदों के लिए घमासान चल रहा है।एक खेमा अपनी पसंद का जिलाध्यक्ष चाहता है तो दूसरा खेमा इस पद पर अपने व्यक्ति को देखना चाहता है।पूर्व सांसद और वरिष्ठ पार्टी नेता चौ. विजेंद्र सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर वरिष्ठता क्रम की अनदेखी की गई तो इससे पार्टी को बहुत नुकसान होगा।ऐसे में अब कांग्रेस के जिला कार्यालय प्रभारी पुरुषोत्तम दास ने भी अपनी अलग मांग रख दी है।उन्हें 5 वर्ष से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने ऐलान किया है कि नया जिलाध्यक्ष कोई भी हो,वह पहले उनका बकाया वेतन का भुगतान करेगा।इसके बाद ही कार्यालय में प्रवेश करेगा।ऐसा नहीं होने पर वह कार्यालय पर ही असहयोग आंदोलन करेंगे।साथ ही वह पूरे मामले की जानकारी देने और बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोनिया गांधी से भी मिलने जा रहे हैं।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- 5 वर्ष से वेतन नहीं मिलने पर कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ने भावी जिलाध्यक्ष को दी चेतावनी
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …