इगलास। कोतवाली क्षेत्र की चौकी गोरई निवासी चंदन सिंह पुत्र विक्रम सिंह के खेत की मेंड़ काटने को लेकर गांव के ही रोशन सिंह पुत्र गनपति सिंह और इसके बेटे कुंजबिहारी, अटल बिहारी से कहा सुनी हो गई। इसी बात को लेकर तीनों लोगों ने मिलकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। मौके पर मौजूद पीडि़त के पिता के भी चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पीडि़त को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा था यहां से उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …