Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-प्रदूषण की रोकथाम को नगर निगम ने जारी की गाइडलाइन

अलीगढ़-प्रदूषण की रोकथाम को नगर निगम ने जारी की गाइडलाइन


सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर नगर निगम कार्यवाही करेगा।पिछले 4 महीने में 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि टीम बनाएं और अभियान चलाकर सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्री को जब्त करें और जुर्माना वसूला करें।साथ ही निर्देश दिए कि बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता 2 से 3 घंटे पर पानी का छिड़काव करें।सड़क किनारे व खाली प्लाटों में बिल्डिंग मटेरियल को ढककर रखें।नगर स्वास्थ्य विभाग के अफसर कूड़ा जलाने वालों का करें चिन्हित।एडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर भी छिड़काव कराया जाए।महानगर में कोयले की भट्टी की जगह कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करें।जनेटर प्रबंधित किए जाएं। लोगों को भी किया जाए जागरूक।जल निगम सड़क की खुदाई के दौरान कराएगा पानी का छिड़काव।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …