गरीबों के लिए 5 रुपये भर पेट भोजन बनायी व्यवस्था को दीपावली पर्व के कारण 1 सप्ताह के लिए रोक दिया गया है।एक नवंबर से फिर से यह सेवा शुरू की हो जाएगी।अतरौली अलीगढ़ बस अड्डे के पास राजगोपाल गेस्ट हाउस में सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक आने वाले सभी गरीबों के लिए रोजाना एक टाइम भोजन की व्यवस्था चल रही है। अब 3 दिन से सेवा बंद है। इस संबंध में अतरौली रसोई संचालन सीमित के गोपाल सर्राफ ने बताया कि दीपावली पर्व के चलते खाना बनाने वाली टीम अन्य काम में लगी हुई है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …