नगर निगम अफसर अवैध यूनीपोल हटाने की नहीं जुटा पा रहे हिम्मत
भारी विरोध व राजनीतिक दबाव के बावजूद गूलर रोड,सेंटर पॉइंट से अतिक्रमण ध्वस्त कर चुके नगर निगम अफसर अवैध यूनीपोल हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।रामघाट रोड पर ये पोल हादसों का सबब बन रहे हैं। इनका साइज निर्धारित से अधिक है।नगर निगम की सीमा में यूनीपोल लगाने का ठेका इस बार आगरा की कंपनी को दिया गया है।निगम अफसरों के मुताबिक 24 यूनीपोल लगाने का ठेका 66.67 लाख में उठा है,जिसमें कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।इसके मुताबिक यूनीपोल लंबाई 20 बाई 10 फीट तय है।रामघाट रोड समेत कई अन्य मार्गों पर ज्यादातर पोल 30 बाई 10 साइज के हैं।निगम ने जो सूची फर्म को थमाई है,उससे अतिरिक्त पोल लगा दिए गए।मुख्य कर अधिकारी विनय राय का कहना था कि जांच जोनल अधिकारी कर रहे हैं।जबकि,जोनल अधिकारी को पता ही नहीं कि जांच क्या करनी है।पोल हटाने का भी दावा किया गया,2 माह से अधिक समय बीत चुका है।न जांच हुई,न ही कोई कार्रवाई। बताते हैं कि एक अवैध यूनीपोल से 20 हजार रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त मिल रहे हैं।ऐसे करीब 18 यूनीपोल बताए जा रहे हैं।
Tags report from lucknow by premranjan dey
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …