Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-नगर आयुक्त के निर्देश पर काली दह पोखर की हुई सफाई शुरू

अलीगढ़-नगर आयुक्त के निर्देश पर काली दह पोखर की हुई सफाई शुरू


नगर आयुक्त की पहल पर कालीदह की सफाई शरू हुयी। उन्होंने कहा कि गूलर रोड की भांति कालीदह पोखर को भी जल संचय का स्त्रोत बनाया जायेगा।पोखर से निकली जलकुम्भी से बनाई जायेगी बायो खाद।पोखर के आस-पास घुमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिये कैटल कैचर टीम को मुस्तैद रहने को कहा।क्षेत्रीय पार्षद की पहल पर युद्धस्तर सफाई के लिये लगी टीमें।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी ने कहा कि जलकुम्भी से बनने वाली बायो खाद नगर आयुक्त की सराहनीय पहल है।जल संचय के लिये स्त्रोतों को बढ़ाने के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने गूलर रोड पोखर की भांति कालीदह पोखर की जल संचय क्षमता बढ़ाये जाने की पहल शुरू करा दी है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …