Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- चाइल्ड लाइन व् महिला हेल्पलाइन ने मिलकर रुकवाया बाल विवाह

अलीगढ़- चाइल्ड लाइन व् महिला हेल्पलाइन ने मिलकर रुकवाया बाल विवाह


उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की पहल पर दो सगी बहनों का देवोत्थान एकादशी के अवसर पर होने वाले बाल विवाह को रोकने में सफलता मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन के कार्यालय पर प्रेमपाल निवासी तहसील हाथरस जंक्शन हाथरस ने फ़ोन पर सूचना दी।मेरा मेरी पत्नी से छ: माह से विवाद चल रहा है तथा वह अपनी बड़ी बेटी के पास सांकरा में रहती है।प्रेमपाल ने इस सम्बन्ध में बालिकाओं के आधार कार्ड भी चाइल्ड लाइन की टीम को उपलब्ध कराये।इसके उपरान्त चाइल्ड लाइन एवं महिला हेल्प लाइन की टीम सात नवम्बर को थाना हरदुआगंज की पुलिस टीम के साथ गाँव भवन खेड़ा पहुँची जहाँ होने वाले वर,जो स्वयं भी नाबालिग थे,के पिता एवं अन्य गवाहों से ग्राम प्रधान तहसीलदार खान की मौजूदगी में बालकों के बालिग हो जाने तक विवाह न करने का वचन पत्र लिखवा कर लिया।साथ ही दोनों पक्षों को आठ नवम्बर को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …