Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- गांधी परिवार की एस.पी.जी. सुरक्षा हटाये जाने पर कांग्रेसियो में आक्रोश

अलीगढ़- गांधी परिवार की एस.पी.जी. सुरक्षा हटाये जाने पर कांग्रेसियो में आक्रोश


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य परवेज़ अहमद ने मेडिकल रोड स्थित अपने कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया जिसमें परवेज़ अहमद ने कहा जिस परिवार ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया उस परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला निंदनीय है।गाँधी परिवार सदैव देशद्रोहियों के निशाने पर रहा है , उनकी सुरक्षा हेतु देश की संसद ने विशेष कानून बनाया था । गाँधी परिवार की सुरक्षा में कमी करके सरकार क्या संदेश देना चाहती है ,यह घोर निन्दनीय है।प्रधानमंत्री और गृहमंत्री, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाना आपकी सरकार की घोर दुर्भावनापूर्ण राजनीति को दर्शाता है। हमारी मांग है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए तथा पूर्व की व्यवस्था बहाल की जाए।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …