Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-इगलास में दीप व रंगोली सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अलीगढ़-इगलास में दीप व रंगोली सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


इगलास। प्रकाश कॉन्वेंट स्कूल में हब के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के मध्य रंगोली व दिया सजावट प्रतियोगिता हुई। सचिव सीबीएसई अनुराग त्रिपाठी द्वारा सम्मलित किए गए सेंट जोंस स्कूल अतरौली, मिशन इंटरनेशनल स्कूल भांकुरी, एसआर इंटरनेशनल स्कूल गौंडा, एसडी इंटरनेशनल जट्टारी, इंग्राहम स्कूल कासिमपुर व पीसीएस की छात्राओं ने भाग लिया। सभी स्कूलों ने अपनी रंगोलियों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजावट कर दीप प्रज्वलित किए। निर्णायक मंडल ने पीसीएस को प्रथम, एचआर को द्वितीय व इंग्राहम को तृतीय स्थान घोषित किया। प्रबंधक श्यामबाबू सिंह, प्रधानाचार्य एस अहमद समीर ने विजेता स्कूलों को ट्रॉफी के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र दिए।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …